गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में आने वाले दिनों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मरीजों को मिल सकती है। इसको लेकर शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के दौरान चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक विभाग में सर्जरी के लिए रोबोट मुहैया करने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ. आरपी त्रिपाठी, डॉ. पवन प्रधान और डॉ. अमित मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मेडिकल कॉलेज की हड्डी रोग विभाग में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। उनकी सर्जरी की जाती है। हर महीने करीब 30 प्रत्यारोपण सर्जरी विभाग में होती है। आर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में अब रोबोट की एंट्री हो गई है। बड़ी ...