गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में संचालित हॉस्टल सिस्टम में बड़ा बदलाव हो सकता है। न्यू यूजी हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में सेंट्रलाइज्ड मेस सिस्टम लागू किया जा सकता है, जिसका बकायदे टेंडर निकलेगा। सेंट्रलाइज्ड मेस सिस्टम से ही सभी हॉस्टलों को भोजन सप्लाई होगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक वृहद प्रस्ताव तैयार कर रहा है। बीआरडी में एमबीबीएस की 150 और पीजी की 125 से अधिक सीटें हैं। कॉलेज में करीब 300 नए छात्र हर वर्ष प्रवेश लेते हैं। इसके अलावा कैंपस में एमबीबीएस के करीब 750 छात्र कॉलेज में रहते हैं। परास्नातक के करीब 450 छात्र कैंपस में रहते हैं। इसके अलावा 400 से अधिक नर्स भी कैंपस में रहती हैं। इन सभी को हॉस्टल में रखा जाता है। इन्हें मेस की दरकार होती है। अब मेडिकल कॉलेज...