गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी मिलेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को देखते हुए कालेज प्रशासन ने चिकित्सा शिक्षकों की गर्मी की छुट्टी को स्थगित कर दिया था। अब दोनों देश के बीच सीजफायर हो गया है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन यह फैसला किया है कि शिक्षकों को गर्मी के अवकाश को स्विकृत किया जाएगा। आगामी 17 मई से कालेज में गर्मी की छुट्टी शुरू हो रही है। इससे शिक्षकों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...