गोरखपुर, जून 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कालेज परिसर को पॉलीथिन मुक्त करने का अनोखा अभियान शुरू हो गया है। परिसर के वार्ड से लेकर दुकानों तक से पॉलीथिन को हटाया जा रहा है। वहां झोले दिए जा रहे हैं। सबसे बड़ा अभियान नेहरू अस्पताल के वार्डों में चलाया जा रहा हैं। यहां भर्ती करीब 1700 मरीजों के तीमारदारों से पॉलीथिन लेकर उन्हें झोला दिया जा रहा है। इसके लिए रोजाना वार्ड के अधिकारी राउंड कर रहे हैं। जिस तीमारदार के पास पॉलीथिन मिल रहा है। उसे पॉलीथिन के नुकसान की जानकारी दी जा रही है। इसके बाद पॉलीथिन लेकर झोला दिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित दुकानों को पॉलीथिन न रखने का नोटिस दिया गया है। साथ ही गेट से लेकर वार्डों तक में मरीजों व तीमारदारों पर नजर रखी जा रही है। यदि वे पॉलीथिन में सामान लेकर पहुंच रहे हैं तो ...