गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कालेज का मानसिक रोग विभाग एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। विभाग के नशा मुक्ति केंद्र (ओएसटी सेंटर) व ओपीडी में मंगलवार की शाम ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में सरकारी दवा और लैपटाप चोरी कर लिया गया। बताया जा रहा है कि 95 सौ दवाइयां चोरी करने के साथ ही दस्तावेजों में आग लगाया गया हैं। दूसरे वहां का सीसीटीवी कैमरा भी खराब है। यही वजह है कि चोरी साधरण नहीं, बल्कि किसी के मिलीभगत से साजिशन माना जा रहा है। उधर, सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, चोर पहले ओएसटी कक्ष में घुसे थे। सबसे पहले कथित चोरों ने रजिस्ट्रेशन रजिस्टर और टेबल में रखे कागजात जलाया। इसके बाद मानसिक रोग विभाग की ओपीडी के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। विभाग की आलमारी का ताला त...