गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 100 नंबर वार्ड के पास स्थित पालना आश्रय में सोमवार की दोपहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़े गए नवजात की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पालने में जैसे ही नवजात को रखा गया, एनआईसीयू का अलार्म बज उठा। अस्पतालकर्मियों ने नवजात को तत्काल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया। जांच के दौरान उसकी हालत सामान्य पाई गई थी। कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना मेडिकल चौकी पुलिस और चाइल्ड लाइन को दे दी थी। मंगलवार दोपहर करीब 1:48 बजे इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...