गोरखपुर, जुलाई 18 -- मेडिकल कालेज, हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय वार्ड के हड्डी, स्त्री प्रसूति, मेडिसिन और सर्जरी विभाग में इस भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति ठप गई। इसकी वजह से मरीज के साथ तीमारादार परेशान रहे। मजबूरी में तीमारदारों को पानी के लिए बाहर जाना पड़ा। स्थिति ऐसी हो गई कि खरीदकर पानी लाने के बाद मरीजों को दवाएं खिलानी पड़ी। सबसे अधिक दिक्कत तो नित्य क्रिया के लिए मरीजों को हुई। तीमारदार बाहर से पानी लाकर किसी तरह मरीजों को देते रहे, तब जाकर उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...