गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट को एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन डायबिटीज में पहला पुरस्कार मिला है। उन्हें यह पुरस्कार मौखिक प्रस्तुतीकरण में मिला है। इस राष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस में देश भर के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज से जूनियर रेजिडेंट ने शिरकत किया था। दिल्ली में आयोजित 16वें एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन डायबिटीज का आयोजन हुआ है। इस आयोजन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के जूनियर रेजिडेंट डॉ. रुमाला गौतम श्रीनिवास यादव ने भी शिरकत किया। वह जूनियर रेजिडेंटशिप के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने डायबिटीज का यूरिक एसिड से संबंध पर व्याख्यान दिया। वह मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. राजकिशोर सिंह के निगरानी में रिसर्च कर रहे हैं। उनके इस सफलता पर डॉ. राजकिशोर ने हर्ष व्यक्त किया। ...