लखनऊ, मई 26 -- मोबाइल पर एक्सरे की फोटो लेकर डॉक्टर से करवा रहे इलाज एक्सरे के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाने को मजबूर मरीज लखनऊ, संवाददाता। महानगर के भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल में एक्सरे करवाने वाले मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। अस्पताल में मशीन से मरीजों का एक्सरे तो किया जा रहा है, लेकिन उन्हें एक्सरे फिल्म नहीं दी जा रही है। मोबाइल से फोटो खींचकर मरीजों को दी जा रही है। मरीज वही मोबाइल वाली फोटो दिखाकर डॉक्टर से इलाज करवाने को मजबूर हैं। बीआरडी अस्पताल में की ओपीडी में रोजाना करीब 900 मरीज इलाज के लिए आते हैं। इमरजेंसी में भी मरीजों के इलाज का अफसर दावा करते हैं। पर, यहां हड्डी के मरीजों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। हड्डी के मरीजों का डिजिटल और सामान्य एक्सरे परिसर में किया जाता है। रोजाना 30-40 एक्सरे किए जात...