गोरखपुर, जुलाई 26 -- मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय में बना न्यू बर्न वार्ड मरीजों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसमें एसिड अटैक के पीड़ित, जले एवं झुलसे मरीज भर्ती होते हैं। इस संवेदनशील 26 बेड के वार्ड में एक पखवाड़े से एसी खराब हैं। इस उमस भरी गर्मी में झुलसे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि फौरी तौर पर वार्ड में मरीजों की राहत के लिए पंखा लगाया गया है, लेकिन उसकी रफ्तार बहुत कम है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज का बर्न वार्ड सबसे आधुनिक वार्ड के तौर पर तैयार किया गया था। पिछले वर्ष इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसमें सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम लगा है। इस वजह से खिड़कियां सीलबंद हैं। वार्ड में इलाज की आधुनिक मशीनें लगी हैं। इसी एसी सिस्टम से वार्ड का माइनर ओटी भी जुड़ा है। बताय...