देवरिया, नवम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के बीआरडीपीजी कालेज के तीन भू-खंडों पर अवैध कब्जा होने का मामला प्रकाश में आया है। कालेज के प्राचार्य ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर भूमि कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सदर विधायक से शिकायत की है। साथ ही पैमाइश कराकर भू-खंड पर किए गए अवैध कब्जा को खाली कराने की मांग की है। हालांकि अभी तक इसकी शिकायत प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों तक नहीं पहुंची है। बीआरडीपीजी कालेज के प्रचार्य प्रोफेसर प्रताप नारायण सिंह ने सदर विधायक को पत्रक सौंपा है। जिसमें शहर से सटे कालेज के तीन भूखंड पर तीन लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। उसमें एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम भी शामिल है। जबकि एक भूमि पर मजार बनाए जाने की भी शिकायत की है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय की भूमि पर भी कब...