पिथौरागढ़, सितम्बर 20 -- मुनस्यारी। मल्ला जोहार के लोगों ने बीआरओ से स्थानीय लोगों प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग की है। शनिवार को गोकुल सिंह सुमत्याल, सरपंच बीरबल सिंह लास्पा आदि ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीआरओ की ओर से समय-समय पर वन पंचायत लास्पा, वन पंचायत साईभाट-साईटोला में स्थानीय लोगों को रोजगार देन की बात की जाती है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...