जामताड़ा, नवम्बर 16 -- बीआरएस स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांधा मिहिजाम, प्रतिनिधि। चित्तरंजन के फतेहपुर में स्थित 'बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, चितरंजन के पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास की लहर तब दौड़ गई जब शनिवार शाम अपने 18वें स्थापना दिवस, वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्कॉलर बैच समारोह का गरिमामय आयोजन प्राचार्या कुलजीत कौर की अगुवाई में संपन्न किया। यह दिन शैक्षणिक उत्कृष्टता, निरंतर परिश्रम और सर्वांगीण प्रतिभा के सम्मान को समर्पित था। उत्साहित विद्यार्थी, गर्वित अभिभावक और विशिष्ट अतिथि सभी ने इन उपलब्धियों और कला से सजे हुए शानदार संध्या समारोह का आनंद लिया। समारोह के मुख्य अतिथि चिरेका के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सत्य कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीजीएम सुगिंद सुरेंद्रन ने विद्यालय द्वारा प्रदत्त शिक्षा,...