जामताड़ा, अगस्त 10 -- मिहिजाम। रेलनगरी चित्तरंजन शहर में अवस्थित सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित बीआरएस स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्राओं ने शनिवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर प्रकृति रक्षा और भाई-बहन के अटूट रिश्ता की सुरक्षा का त्योहार मनाया। एक ओर जहां स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रांगण में अवस्थित पेड़ पौधों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण के दिशा में इसकी सुरक्षा को लेकर अपना संकल्प दोहराया। वहीं दूसरी और विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय की प्राचार्य कुलजीत कौर के मार्गदर्शन में चित्तरंजन पुलिस पोस्ट एवं आरपीएफ के विभिन्न पोस्टों पर तैनात आरपीएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। आरपीएफ आईजी को भी स्कूल की बेटियों ने रक्षा सूत्र बांधकर शुभ की शुभकामनाएं दी। पुलिस बल के जवानों, पोस्ट के जवानों...