गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद। सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे पुष्पा मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को बीआरएस क्रिकेट एकेडमी ने 67 रन से जीत दर्ज की। देव भाटी को शानदार शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआरएस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 293 रन बनाए। देव भाटी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 130 रन की पारी खेली। आयन ने 40 और मयंक ने 34 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से प्रभसिमर सिंह ने दो विकेट और करण ने एक विकेट लिया। 294 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब 39.3 ओवर में 226 रन पर ही ढेर हो गई। प्रत्यूष ने 58 रन, नैतिक ने 42 और प्रभसिमर ने 22 रन का योगदान दिया। कौटिल्य को तीन विकेट और कार्तिकेय को दो विकेट मिला। 130 रन की शतकीय पारी खेलने...