बोकारो, दिसम्बर 22 -- भंडारीदह। बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह में कक्षा अष्टम के बच्चों के बीच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रोग्राम के महत्व को लेकर विशेष आयोजन किया गया। समन्वयक के रूप में धनबाद से आए मो आलम अंसारी और प्रभात सिंह ने एआई की वर्तमान आवश्यकता, भविष्य की संभावनाओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में इसके बढ़ते प्रभाव पर अपने विचार साझा किया। कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता आज के डिजिटल युग की एक महत्वपूर्ण तकनीक बन चुकी है, जो न केवल शिक्षा बल्कि चिकित्सा, उद्योग, अनुसंधान और दैनिक जीवन के अनेक क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। प्राचार्य आरके सिंह ने अपने संदेश में सभी वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक एवं तकनीकी कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। वरीय शिक्षक एके मिश्रा...