मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीआरएम महाविद्यालय मुंगेर में मंगलवार को एनएसएस इकाई और आईटीसी के 'मिशन सुनहरा कल' के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छोत्सव - स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 'एक पत्र अभिभावक के नाम लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का हिस्सा है। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की 40 से अधिक एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. निर्मला कुमारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से जोड़ना और उनके माध्यम से अभिभावकों को कचरा प्रबंधन व स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है का संकल्प सिर्फ छात्रों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि परिवा...