मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में स्नातक सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा का आयोजन सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। यह परीक्षा तीन पालियों में संचालित हो रही है, जिसमें विज्ञान, कला एवं वाणिज्य सहित सभी संकायों की परीक्षाएं ली जा रही हैं। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा की तैयारी ससमय पूरी कर ली गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं देखी गई। परीक्षा में कुल 1322 नामांकित छात्राएं भाग ले रही हैं, जो निर्धारित समयानुसार अपनी-अपनी पाली में परीक्षा दे रही हैं। कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने हेतु प्राचार्य के दिशा-निर्देशन में परीक्षा समिति सक्रिय रूप से कार्यरत है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि, यह परीक्षा 17 जुलाई तक चलेगी। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु आवश...