मुंगेर, मार्च 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीआरएम कालेज मुंगेर में मंगलवार को एनएसएस इकाई के सहयोग से आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कार्यरत संस्था निर्देश ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर छात्राओं को कुपोषण तथा एनीमिया से बचाव को लेकर हीमोग्लोबिन की जांच की गई। कार्यक्रम निर्देश संस्था की कार्यकर्ता वर्षा कुमारी एवं शाइस्ता फिरदौस ने स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम को संपन्न कराया। कालेज के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए शरीर को स्वस्थ रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ रहेगा तभी हम अपने पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे। छात्राओं सहित सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए। इ...