मुंगेर, मार्च 4 -- मुंगेर । हिन्दुस्तान संवाददाता बीआरएम कालेज मुंगेर में सोमवार को एनएसएस इकाई के सहयोग से आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कार्यरत संस्था एचएचआईडीएस ने ठोस अवशिष्ट कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला कालेज के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। मौके पर एनएसएस पीओ डॉ वंदना कुमारी ने बताया कि आधुनिक युग प्रबंधन का युग है। कूड़े-कचरे को भी हम प्रबंधित करके उसको पुनः रीसाइक्लिंग विधि से विभिन्न कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। मौके पर इस कार्यशाला के आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ ठाकुर ने सुनहरा कल मिशन के अंतर्गत कार्यरत संस्था एचएचआईडीएस की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एचएचआईडीएस के प्रयोजना समन्वयक रूपेश कुमार ने छात्राओं को ठोस अवशिष्ट कचरा प्रबंधन एवं कचरे का सही निष्पादन...