मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में हर साल औसतन दस हजार छात्र स्नातक और पीजी की पढ़ाई छोड़ दे रहे हैं। परीक्षाओं में फॉर्म भरने की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। हाल में स्नातक थर्ड सेमेस्टर में 20 हजार छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। पीजी थर्ड सेमेस्टर में भी एक हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में पांच हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। बिहार विवि में हर परीक्षा में छात्रों की अनुपस्थिति का दर बढ़ता ही जा रहा है। विवि प्रशासन का कहना है कि कई छात्र नामांकन लेने के बाद कक्षा नहीं करते हैं और दूसरे शहर में तैयारी के लिए चले जाते हैं। ऐसे छात्र ज्यादा परीक्षाओं को छोड़ रहे हैं। विवि के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार का कहना है कि छात्रों का परीक्षा छोड़ना चिंता की बात है। इस प...