मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में चार वर्षीय स्नातक में एग्जिट नीति के लिए सिलेबस तैयार किया जाएगा। बीआरएबीयू प्रशासन इसपर विचार कर रहा है। जल्द सिलेबस बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। चार वर्षीय स्नातक में छात्रों को प्रथम वर्ष से तीसरे वर्ष तक कभी भी एग्जिट करने की छूट है। प्रथम वर्ष में एग्जिट करने के लिए छात्रों को चार क्रेडिट का वोकेशनल कोर्स पढ़ना होता है। बीआरएबीयू समेत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में वर्ष 2023 में सीबीसीएस लागू किया था, लेकिन उसके बाद विवि में एग्जिट नीति को लागू करने के लिए वोकेशनल का सिलेबस नहीं तैयार हुआ था। सीबीसीएस लागू होने के समय ही राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों को वोकेशनल कोर्स की सूची भी भेजी थी। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि छुट्टी के बाद इस...