मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गुरुवार से स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि मूल्यांकन की तैयारी हो गई है। पहले चार विषयों का मूल्यांकन कराया जायेगा। इसके बाद अन्य विषयों का मूल्यांकन शुरू किया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 397 शिक्षकों को लगाया गया। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द सेमेस्टर टू का रिजल्ट जारी कर दिया जाये। स्नातक सेमेस्टर टू में पांच लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। परीक्षा विभाग ने पिछले दिनों एक साल तक की परीक्षा और रिजल्ट के लिए कैलेंडर जारी कर दिया था। जिन शिक्षकों को मूल्यांकन में लगाया गया है, उन्हें पत्र भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...