मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में मंगलवार को सात केंद्रों पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सोमवार को परीक्षा के नोडल सह प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में विवि के गेस्ट हाउस में बैठक हुई। बैठक में ऑब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्य शामिल हुए। नोडल ने बताया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय पूर्वाह्न 9:00 बजे से 10:15 बजे तक होगा। 10:15 के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र, मोबाइल फोन, घड़ी, बेल्ट, जूता-मोजा, मास्क, टोपी पहनकर नहीं जा सकेंगे। परीक्षार्थियों के लिए पूरे बांह का शर्ट पहनकर केंद्र में आने पर रोक रहेगी। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार समेत समस्त प...