मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीएचडी शोध करने वाले छात्रों को कक्षाएं नहीं मिल रही हैं। यूजीसी रेगुलेशन 2016 के अनुसार शोध छात्र और जेआरएफ करने वाले छात्रों को पीजी में कक्षाएं लेनी हैं। इन कक्षाओं की रिपोर्ट पीएचडी छात्रों को अपनी प्रगति रिपोर्ट में डालनी होती है। पीएचडी छात्रों की प्रगति रिपोर्ट में कक्षाओं के अंक जुड़ते हैं। विभागाध्यक्षों का कहना है कि जेआरएफ छात्रों और पीएचडी छात्रों से कक्षाएं लेने के बारे में बीआरएबीयू से कभी कोई निर्देश पत्र नहीं जारी किया गया, इसलिए विभागों में इसकी परंपरा नहीं बनी। अगर विवि प्रशासन इसका निर्देश जारी कर दे तो सभी विभागों में यह अनिवार्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से चर्चा क...