मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स में आवेदन की तारीख बढ़ाई जायेगी। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई थी। 30 मई तक 2200 आवेदन आये थे। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि कुलपति से आदेश लेने के बाद तारीख बढ़ाने की सूचना जारी कर दी जायेगी। वोकेशनल कोर्स में ओवदन की तारीख 20 जुलाई तक होने की उम्मीद है। आवेदन की तारीख बढ़ने के बाद प्रवेश परीक्षा की तारीख भी बढ़ाई जायेगी। प्रवेश परीक्षा पहले पांच जून को होनी थी, लेकिन अब 25 जुलाई को हो सकती है। वोकेशनल कोर्स में पांच हजार सीटों पर हर साल दाखिला लिया जाता है। वोकेशनल के साथ स्नातक पहले सेमेस्टर में भी नामांकन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ सकती है। इसके लिए कुलपति के पास फाइल भेजी गई है। आवेदन के लिए छात्रों को दस दिन का और समय दिया जायेगा। कुलपति से आदेश जा...