मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छह महीने पहले पकड़े गयी बीएड की फर्जी डिग्रियों की जांच फाइलों में बंद हो गई है। मामले के जोर शोर से उठने के बाद विवि प्रशासन और तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक ने सख्त कार्रवाई के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी में तीन लोग थे। कमेटी की बैठक भी एक से दो बार हुई, लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इस बीच कमेटी के एक सदस्य रिटायर हो गये और एक सदस्य विवि में अधिकारी नहीं रहे। कमेटी के सदस्य के रूप में जब दूसरी अधिकारी आईं तो अबतक इस मामले की जांच नहीं हो सकी है। परीक्षा विभाग के डिग्री सेक्शन में टीआर में पांच गलत छात्रों के नाम दर्ज कर फर्जी डिग्री बनाने की बात सामने आई थी। सभी छात्र एक निजी बीएड कॉलेज के थे। डिग्री सेक्शन की जांच में टेबुलेशन रजिस्टर के पन्ने फटे हुए म...