मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में प्लेग्राउंड बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी डाली है। प्ले ग्राउंड नौ महीने में तैयार हो जायेगा। बीआरएबीयू के विकास अधिकारी डॉ. जीतेश पति त्रिपाठी ने इस टेंडर के लिए पहल की थी और बिहार शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम को पत्र लिखा था। विकास अधिकारी के पत्र के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई है। प्लेग्राउंड के अलावा बीआरएबीयू में एकेडमिक स्टाफ कालेज के ऊपर एक कमरा और वीसी सचिवालय में एक कमरा बनाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...