मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों में नियम को ताक पर रखकर प्राचार्यों ने नियुक्ति कर ली है। अब विवि प्रशासन इसकी जांच की तैयारी कर रहा है। कॉलेजों में आउटसोर्सिंग से ही कर्मचारियों की नियुक्ति का नियम है। लेकिन, प्राचार्यों ने तृतीय और चतुर्थ ग्रेड में कर्मचारियों की नियुक्ति कर ली है। विवि प्रशासन ऐसे कॉलेजों को पत्र भेजने जा रहा है। इसमें नियुक्ति की जानकारी मांगी जाएगी। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो समीर कुमार शर्मा का कहना है कि नियुक्ति करने का अधिकार कुलपति को भी नहीं है तो प्राचार्यों ने कैसे नियुक्ति कर ली। सभी कॉलेजों को इस बारे में जल्द ही पत्र भेजा जाएगा। विवि प्रशासन को आशंका है कि कॉलेजों में बिना विज्ञापन और आरक्षण रोस्टर के पालन किये नियुक्ति हुई है। विवि की जांच में देखा जाएगा कि जो ...