मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में मंगलवार से स्नातक की दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए दाखिला शुरू हो गया। दूसरी लिस्ट में 17 हजार 600 विद्यार्थियों के नाम हैं। दाखिला 26 जुलाई तक लिया जायेगा। पहले दिन एलएस कॉलेज में एक भी छात्र दाखिला लेने नहीं पहुंचे। आरडीएस कॉलेज में एक-दो छात्र ही दाखिला के लिए पहुंचे। स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट में 80 हजार छात्रों ने नामांकन कराये थे। पहली लिस्ट में 1 लाख 21 हजार छात्रों का नाम जारी किया गया था। स्नातक में 1 लाख 59 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। वोकेशनल कोर्स में भी दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि एमसीए और पीजीडीसीए के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट और एमबीए के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई है। सीसीडीसी ने बताया कि स्नातक के क...