मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में लगभग तीन दर्जन शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। हालांकि, विवि प्रशासन ने अबतक आठ सहायक प्राध्यापकों के तबादले की ही अधिसूचना जारी की है। इन शिक्षकों को एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में भेजा गया है। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को न्यू गेस्ट हाउस में स्थानांतरण समिति की बैठक हुई। बैठक में संकाय अध्यक्षों के अलावा विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में लगभग 25 शिक्षकों के तबादले पर सहमति बनी। इनमें कुछ शिक्षकों को पीजी से कॉलेज और कुछ को कॉलेज से पीजी विभाग भेजा गया है। हालांकि, शुक्रवार देर शाम तक इन शिक्षकों के तबादले की अधिसूचना नहीं जारी की गई थी। उधर, इस बैठक को लेकर दिनभर विवि में चर्चा का बाजार गर्म रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...