मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में डिस्टेंस की लंबित परीक्षाएं दो भागों में होंगी। पहले दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षा होगी, उसके बाद प्रथम वर्ष की परीक्षा ली जाएगी। बीआरएबीयू के डिस्टेंस में 12 हजार छात्रों की परीक्षाएं होनी हैं। उधर, परीक्षा विभाग फिर दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों का परीक्षा फार्म भराने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा विभाग के अनुसार डिस्टेंस में नामांकित कई छात्र बिहार के बाहर रहते हैं, जिस कारण उन्हें पहली बार परीक्षा फार्म की जानकारी नहीं हो सकी। बीआरएबीयू में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक की थी। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार का कहना है कि जल्द ही परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी की जाएगी। परीक्षा फार्म भरे जाने के बाद परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जाएग...