मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का मामला विधान परिषद में उठा है। बेतिया से एमएलएसी सौरभ कुमार ने इस पर विधान परिषद में सवाल पूछा है। इसपर बीआरएबीयू को पत्र लिखा गया है। सूत्रों ने बताया कि विवि प्रशासन ने इसका जवाब तैयार कर लिया है। इसमें कहा है कि नए साल की शुरुआत में चुनाव का प्रस्ताव है। इसके अलावा पूछा गया है कि चुनाव के लिए कितनी फीस ली जाती है। विवि ने जवाब में पहले और वर्ष 2023 से जारी हुई नई फीस का ब्योरा लगाया है। छात्र संघ चुनाव के लिए अब प्रति छात्र 100 रुपये लिए जाते हैं। पहले छात्रों से सिर्फ 10 रुपये लिए जाते थे। इसके अलावा पूछा गया है कि विवि में स्नातक की सीटें कम क्यों की गई हैं। विवि प्रशासन ने इसका जवाब भी तैयार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...