मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशलय में मंगलवार को एक आईटी सेल खोला गया। सेल का उद्घाटन कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने किया। इस मौके पर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. कांतेश कुमार भी मौजूद रहे। डॉ. कांतेश ने बताया कि इस सेल का उद्देश्य स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के मानविकी एवं समाज विज्ञान के छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा जो ऐच्छिक विषय के रूप में है, उसका प्रशिक्षण देना है। इसके अलावा यह विश्वविद्यालय के इस सेल में छात्रों को ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा मिलेगी। वहीं कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध करने वाले छात्रों को भी इस सेल से गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य करने की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर निदेशालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उधर, बीआरएबीयू अंतरराष्ट्री...