मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय से वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई। हड़ताल स्थगित होने के बाद प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने इसका पत्र जारी किया। बीआरएबीयू कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने बताया कि कुलपति ने सभी कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया। बैठक में कुलपति के साथ डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, सीसीडसी प्रो. मधु सिंह भी मौजूद थीं। इसमें सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। इस पर कुलपति ने कहा कि ईपीएफ का काम शुरू हो गया है। दैनिक भत्ते पर भी विवि प्रशासन काम कर रही है। 15 फरवरी तक सभी मांगे पूरी हो जाएंगी। कुलपति ने कहा कि जल्द ही वित्त समिति की बैठक होगी जिसमें दैनिक भत्ते के प्रस्ताव को पास कराया ...