मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि सहित सभी विश्वविद्यालयों अब छात्र यूपीआई से फीस का भुगतान कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसको लेकर सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किया है। यूजीसे ने इस बारे में सभी कुलपतियों को पत्र भेजा है। अपने निर्देश में यूजीसी ने कहा है कि केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान पर विशेष जोर दे रही है। इसलिए शैक्षिक संस्थानों में भी इसका इस्तेमाल अनिवार्य है। अब तक फीस भुगतान के लिए बीआरएबीयू के छात्रों को बैंक की कतार में लगकर ड्राफ्ट बनवाना पड़ता था। यूजीसी का कहना है कि विवि और कॉलेज में पांच लाख रुपये तक यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है। यूपीआई से भुगतान के लिए विवि और कॉलेजों में क्यूआर कोड लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...