मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में अब जेएनयू की तर्ज पर पीजी का अंकपत्र तैयार किया जायेगा। नये अंकपत्र में छात्रों के सीजीपीए के साथ अंक का प्रतिशत भी दिया जायेगा। हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. उज्ज्वल कुमार के सुझाव पर विवि प्रशासन ने इसपर संज्ञान लिया है। अबतक पीजी के अंकपत्र पर प्रतिशत की जगह सिर्फ सीजीपीए ही लिखा रहता था। परीक्षा नियंत्रक डॉ. रामकुमार का कहना है कि हमलोगों की कोशिश है कि सत्र 2023-25 से ही अंकपत्र पर सीजीपीए के साथ अंक प्रतिशत भी दिया जाये। इसके लिए कुलपति से बात कर आदेश लिया जायेगा। परीक्षा बोर्ड में भी इसे रखा जायेगा। डॉ. उज्ज्वल कुमार ने परीक्षा विभाग को जेएनयू में दिये जाने वाले अंकपत्र का फॉर्मेट भी दिया है। बीआरएबीयू के पीजी अंकपत्र पर अंक प्रतिशत नहीं रहने के कारण कई छात्...