मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में अगले वर्ष से समर्थ पोर्टल के जरिये हॉस्टल का आवंटन किया जायेगा। विवि प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। समर्थ पोर्टल के सभी मॉड्यूल पर काम किया जा रहा है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि हमलोग अभी इसकी तैयारी कर रहे हैं। अभी विवि के पोर्टल पर हॉस्टल के लिए आवेदन किया जाता है। इसके बाद छात्र और छात्रा का सत्यापन होता है। सत्यापन के बाद हॉस्टल आवंटन किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि आवेदन करने के महीनों बाद तक छात्र और छात्राओं को हॉस्टल के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। हॉस्टल के अलावा दाखिले की प्रक्रिया भी समर्थ पोर्टल से शुरू करने पर काम किया जा रहा है। समर्थ पोर्टल पर अभी सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के सारे रिकार्ड दर्ज कर दिये गये हैं। छुट्टी का आ...