मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ओडिशा के कटक स्थित रवेनशॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को उद्घाटन मैच जादवपुर यूनिवर्सिटी और बीआरएबीयू के बीच खेला गया। बीआरएबीयू की टीम 12 रनों से विजयी रही। बीआरएबीयू के कप्तान विशाल राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 163 रन बनाए। जवाब में जादवपुर यूनिवर्सिटी की टीम 151 रनों पर ही सिमट गई। बीआरएबीयू की तरफ से चंद्रप्रकाश ने 80 रन, आदित्य आनंद ने 20 रन, आदर्श ने 23 रन और रवि ने 20 रन जोड़े। गेंदबाजी करते हुए रवि ने 3 और अंकित ने 2 विकेट झटके। जादवपुर यूनिवर्सिटी की तरफ से रमित ने 73 रन बनाए। डॉ. राजेश अनुपम ने यह जानकारी दी। बीआरएबीयू की टीम में विशाल राज, अंकित सिंह, आदित्य गौरव, चंद्र प्रकाश, रवि कुमार, राहुल भारद्वा...