मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि और जापान के टोक्यो विवि ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और अन्य शिक्षकों की जापान यात्रा के दौरान यह करार हुआ है। इस दौरान प्रो. राय ने जापानी एसोसिएशन फॉर एरिड लैंड स्टडीज की ओर से इंटरनेशनल डेजर्ट काउंसिल के सहयोग से आयोजित डीटी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एरिड लैंड सम्मेलन को भी संबोधित किया। कुलपति ने जापानी शोधकर्ताओं को बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में आदान-प्रदान कार्यक्रमों के तहत सहयोगी कार्य के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रो. संजय कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष ने मुख्य व्याख्यान देकर प्रदर्शित किया। वहीं, प्रो. संगीता सिन्हा, भौतिकी विभागाध्यक...