मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू को राजनीति विज्ञान के 59 नये शिक्षक मिले हैं। इन शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन पांच से आठ जनवरी तक होगा। इसके लिए विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। अनुभव प्रमाणपत्रों की भी जांच की जायेगी। अनुभव प्रमाणपत्रों की जांच के लिए इन शिक्षकों से 10 तरह के दस्तावेज मांगे गये हैं। इसके सत्यापन के लिए विवि प्रशासन ने एक कमेटी भी बनायी है। बीआरएबीयू में वर्ष 2020 से अबतक नियुक्त हुए सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। इन्हीं शिक्षकों के साथ राजनीति विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी। दस्तावेज सत्यापन के बाद इन शिक्षकों की पोस्टिंग होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...