मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विश्वविद्यालय के 50 से अधिक छात्रों ने नेट की परीक्षा पास की है। हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र जैसे विषयों में छात्रों ने यह सफलता पाई है। राजनीति विज्ञान से नेट की परीक्षा पास करनेवाली डॉ. निकिता राज ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार नेट की परीक्षा पास की है। हिंदी विषय से पूजा कुमारी, रेशमी कुमारी, ईश्वरचंद, प्रियंका कुमारी, जावेद, तनुप्रिया, पुष्पा, ज्योति कुमारी ने नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अर्थशास्त्र विषय से श्यामा तिवारी, इतिहास विभाग के शुभम सिंह, अनामिका कुमारी, लालाबाबू कुमार और विद्या भारती ने सफलता पाई है। इनके अलावा ऋतिक कुमार, मेधा राज, चंदन कुमार भी सफल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...