मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में गुरुवार को वित्तीय सलाहार की अध्यक्षता में वित्तीय कामकाज की समीक्षा की गई। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा, डीएसडब्लयू प्रो. आलोक प्रताप सिंह और वित्त अधिकारी भी मौजूद थे। वित्तीय सलाहकार ने वित्तीय कामकाज को सही समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा किस बैंक में कितने खाते हैं और उनकी स्थिति क्या है, उसकी भी समीक्षा की। बीआरएबीयू में छात्राओं को कितनी राशि लौटानी है, इसकी भी समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...