मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक बदल गये हैं। राजभवन ने बुधवार शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी। नालंदा विवि के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा को बीआरएबीयू का नया रजिस्ट्रार बनाया गया है। बीआरएबीयू के पीजी केमेस्ट्री विभाग के प्रो. रामकुमार नये परीक्षा नियंत्रक बनाये गये हैं। नये रजिस्ट्रार पटना विवि में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए काम करेंगे। नये परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्र हैं। छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। परीक्षा समय पर हो, डिग्री और अंकपत्र समय पर मिले, इसपर वह काम करेंगे। पेंडिंग के सुधार के लिए सूचना तकनीक की मदद ली जायेगी। बता दें कि निवर्तमान ...