मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के नाम पर जारी होम्योपैथिक की बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की 45 डिग्रियां जांच में फर्जी पाई गईं। पिछले महीने गुजरात पुलिस इन डिग्रियों की जांच के लिए बीआरएबीयू आई थीं। गुजरात पुलिस ने 70 डिग्रियों पर सवाल उठाये थे। दो साल पहले भी गुजरात पुलिस ने 62 डिग्रियों की जांच की थी। अभी जिन डिग्रियों की जांच की गई है, वह वर्ष 1995 से 2010 के बीच की हैं। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि डिग्रियों की जांच हो गई है। रिपोर्ट जल्द ही गुजरात पुलिस के पास भेजी जाएगी। बीआरएबीयू की जांच में पता चला कि जिन छात्रों की डिग्रियां हैं, उनके नाम टेबुलेशन रजिस्टर पर नहीं हैं। यानी विवि के नाम पर फर्जी डिग्री बना दी गई है। लगभग एक महीने तक सभी फर्जी डिग्...