मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के हिंदी विभाग के तीन विद्यार्थियों को ललित नारायण मिथिला विवि ने पीएचडी में दाखिला लेने से रोक दिया है। इस कारण छात्रों के अंक पत्र में गड़बड़ी को बताया गया। हालांकि, बाद में बिहार विवि से अंक सत्यापित होने के बाद तीनों का दाखिला ले लिया गया। मिथिला विवि ने तीनों छात्रों का दाखिला रोकते हुए कहा है कि बीआरएबीयू ने मार्क्सशीट में छात्रों के अंक सीजीपीए में दिए हैं, जबकि अंक प्रतिशत में होने चाहिए थे। इसके बाद इन छात्रों ने विवि के परीक्षा विभाग से संपर्क किया। इस पर बिहार विवि के परीक्षा विभाग ने मिथिला विवि को इन छात्रों के अंक के संबंध में सूचना दी। इसके बाद इन छात्रों का दाखिला मिथिला विवि में हुआ। छात्रों के अंक पत्र को हिंदी विभाग ने भी सत्यापित किया। बताया कि राजभ...