मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के इतिहास विभाग के शोधार्थी हिमांशु कुमार को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की तरफ से फेलोशिप मिली है। इस उपलब्धि पर उनके शोध निर्देशक डॉ. सत्यप्रकाश राय ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह फेलोशिप शोध के क्षेत्र में हिमांशु के समर्पण और लगन का प्रमाण है। उनकी यह उपलब्धि अन्य शोधार्थियों को भी प्रेरित करेगी। हिमांशु भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, उद्भव एवं विकास विषय पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फेलोशिप उनके शोध कार्य के लिए आवश्यक अभिलेखागार, पुस्तकालयों, ऐतिहासिक स्थलों एवं संस्थानों की यात्रा में सहायता प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...