मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में इंक्यूबेशन सेल से बल्ब बनाये जायेंगे। इसके लिए विवि प्रशासन तैयारी शुरू करने जा रहा है। अब तक इंक्यूबेशन सेल फिनाइल और माउथ वाश बनाने पर काम कर रहा था। दोनों चीजों के सैंपल को लखनऊ के लैब में भेजा गया था। सैंपल जांच होकर आ गई है। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही इंक्यूबेशन सेल से बल्ब बनाने पर भी काम किया जायेगा। इस बल्ब का इस्तेमाल विवि में किया जायेगा। उधर, लखनऊ से सैंपल जांच होकर आने के बाद माउथ वॉश और फिनइल को जल्द तैयार करने पर काम किया जा रहा है। विवि प्रशासन इंक्यूबेशन सेल को पूरी तरह सक्रिय करने के लिए जल्द ही एक बैठक करेगा और सेल को लेकर एक कमेटी गठित भी की जायेगी। इंक्यूबेशन सेल डेढ़ साल पहले गठित की गई थी। सेल से बनने वाला फिनाइ...