मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के आठ संबद्ध कॉलेजों ने एआईएसएचई (अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण) को अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट नहीं देने से इन कॉलेजों की संबद्धता पर संकट गहरा गया है। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार ने 9 अक्टूबर को पत्र जारी कर कॉलेजों को निर्देश दिया था कि वह 14 अक्टूबर तक हर हाल में एआईएसएचई पर अपने कॉलेजों के सारे ब्योरे उपलब्ध करा दें, नहीं तो उनके एआईएसएचई कोड को खत्म कर दिया जायेगा। इस चेतावनी के बाद भी इन कॉलेजों ने अपना ब्योरा जमा नहीं किया। इन कॉलेजों में लॉ से लेकर डिग्री कॉलेज तक शामिल हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी एआईएसएचई पर जानकारी नहीं देने पर नाराजगी जताई है। उच्च शिक्षा सलाहकार बैद्यनाथ यादव ने भी सभी कॉलेजों को एआईएसएचई पर सारी जानकारी देने का निर्देश दिया था। उच्च श...