मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के अर्थशास्त्र विभाग में मंगलवार को बजट 2025-26 पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता वर्मा ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह और प्रो. केएम आजाद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. रोजी सुलोचना और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संजय कुमार ने किया। व्याख्यान में अर्थशास्त्र के विशेषज्ञों, शोधार्थियों और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. आलोक प्रताप ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देता है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रो. केएम आजाद ने बजट को मध्यम वर्ग के हित में बताया और इसके विभिन्न पहलुओं पर...